सिवनी: डूण्डासिवनी, 23 जुलाई 2025 : सिवनी जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत डूण्डासिवनी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। महज़ एक महीने के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
🚨 मुखबिर की सूचना पर चली ताबड़तोड़ कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा और सीएसपी श्रीमती पूजा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने यह कार्यवाही अंजाम दी। 23 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम आमाझिरिया की ओर भारी मात्रा में कच्ची शराब ला रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम गठित की गई और इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।
🚓 पकड़ में आए शराब तस्कर
वाहन चेकिंग के दौरान एक पेशन प्रो मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति प्लास्टिक की केनों में कुछ लाते हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर जब उन्हें रोका गया और तलाशी ली गई, तो चार केनों में कुल 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। शराब के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
👥 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- राम सरेयाम पिता हरिसिंग सरेयाम, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम आमाझिरिया
- बारेलाल ठाकुर पिता शेरसिंह ठाकुर, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम आमाझिरिया
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना डूण्डासिवनी में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद जिला जेल भेज दिया गया है।
📜 पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त थे।
🏅 पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में सउनि निसार खान, आरक्षक आशीष ठाकरे, हिमेन्द्र सहारे और अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
जप्त सामान की विवरणी:
- 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, अनुमानित कीमत: ₹10,000
- पेशन प्रो मोटरसाइकिल, अनुमानित कीमत: ₹40,000
डूण्डासिवनी पुलिस की यह कार्यवाही नशा मुक्ति अभियान को नई दिशा दे रही है। स्थानीय जनता ने भी पुलिस की इस मुहिम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्यवाहियां जारी रहेंगी।