आबकारी अधिकारी ब्रजेन्द्र कोरी सहित दर्जनों नामजद लोगों पर अपराध दर्ज

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

बालाघाट। एससी, एसटी एक्ट मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गये फेरबदल को लेकर आक्रोशित अनुसूचित जाति, जनजाति के साथ ही अन्य संगठनों के माध्यम से बुलाये गये 2 अप्रैल को बुलाये गये भारत बंद के आव्हान पर शामिल आबकारी अधिकारी ब्रजेन्द्र कोरी सहित दर्जनों नामजद लोगों के खिलाफ पुलिसकर्मी और एक व्यापारी की शिकायत पर दो मामले कोतवाली पुलिस ने कई संज्ञेय धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि 30 से ज्यादा नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ बलवा, उपद्रव, लोकसेवक को भय कारित करना, विधिविरूद्ध जमाव, मारपीट, गंभीर चोट पहुंचाने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें जल्द ही नामजद लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

बालाघाट- गत 2 अप्रेल को बालाघाट में भारत बंद के आव्हान पर बुलाये गये बंद के दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति और उनका समर्थन कर रहे कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों के द्वारा मेनरोड में प्रदर्शन के दौरान, प्रदर्शनकारियों की दुकानें बंद करने और खोलने को लेकर विवाद होने के बाद यहां हुए पथराव के बाद कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी। लोक कर्तव्य के दौरान पुलिसकर्मियों को भयभीत करने की मंशा से की गई पत्थरबाजी में पुलिसकर्मियों के अलावा आम लोगों को भी चोटें आई थी। इसके साथ ही जबरदस्ती दुकानों में घुसकर आर्थिक नुकसान पहुंचाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग दो मामले दर्ज किये है।

कोतवाली पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी और व्यापारियों के खिलाफ पुलिसकर्मी की शिकायत पर नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 294, 323, 147, 148 और 149 के तहत एक अपराध दर्ज किया है। जबकि व्यापारी की शिकायत पर नामजद प्रदर्शनकारियों सहित अन्य लोगों पर धारा 294, 322, 506, 147, 148, 149, 452 और 427 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिसकर्मी और व्यापारी की शिकायत पर इनके खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर अधीर बारमाटे, धर्मेन्द्र कुरील, सिद्धार्थ शेंडे, राजा सुकदेवे, आनंद बंसोड़, मल्लाह मेश्राम, अनिल गजभिये, जुनेद खान, संदीप वासनिक, खिलेश चैरे, सेम हुसैन, यमलेश बंजारी, अल्लारक्खा, अनुराग चतुरमोहता, रहीम खान, तबरेज खान, कमल किशार राऊत, मकसुद खान, शाबिर खान, महेश सहारे, कपिल बुद्धा, उंदीरवाड़े, ब्रजेन्द्र कोरी, अनिल उके, राजु कांकरिया, अक्षय कांकरिया, राजकुमार कांकरिया, अशोक बोथरा, राजेश कांकरिया सहित अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि व्यापारी की शिकायत पर अधीर बारमाटे, धर्मेन्द्र कुरील, सिद्धार्थ शेंडे, राजा सुकदेवे, आनंद बंसोड़, मल्लाह मेश्राम, अनिल गजभिये, जुनेद खान, संदीप वासनिक, खिलेश चैरे, सेम हुसैन, यमलेश बंजारी, अल्लारक्खा, अनुराग चतुरमोहता, रहीम खान, तबरेज खान, कमल किशार राऊत, मकसुद खान, शाबिर खान, महेश सहारे, कपिल बुद्धा, उंदीरवाड़े, ब्रजेन्द्र कोरी, अनिल उके के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment