सिवनी 13 मार्च 18/ थाना छपारा प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न धाराओं में जप्त किये गये वाहनों जिनमें दो मोटर साईकिल एम.पी.20 पी./7685, एम.एच.31 ए डब्ल्यू. 3613, स्विफ्ट कार एच. आर.05 ए.एल./1549 की नीलामी 22 मार्च को थाना प्रांगण में प्रस्तावित की गई है। इन वाहनों के स्वामित्वदार 22 मार्च के पूर्व मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर अपना स्वामित्व अधिकार प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि तक उपस्थित न होने पर जप्तशुदा दो पहिया/चार पहिया वाहनों की नीलामी कर दी जायेगी। क्र.63/
Home » सिवनी »
जप्त वाहनों का स्वामित्व सिध्द करने दस्तावेज करें प्रस्तुत: अन्यथा नीलामी

By: SHUBHAM SHARMA
On: Tuesday, March 13, 2018 7:31 PM