सिवनी 13 मार्च 18/ कलेक्टर श्री गोपालचंद डाड ने आदेश जारी कर नगरपालिका परिषद सिवनी में यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी. जलावर्धन योजनांतर्गत हुए कार्यो में व्यापक अनियमितताएं किये जाने संबंधी शिकायतों के संबंध में योजनांतर्गत हुए संपूर्ण कार्यो की विस्तृत जांच हेतु श्री विनोद तिवारी, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिवनी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। जिसमें विभागाध्यक्ष सिविल यांत्रिकी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिवनी, श्री ए.एस. अवस्थी, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सिवनी को सदस्य नियुक्त करते हुए जांच समिति को डी.पी.आर. अनुसार किये गयं कार्यो की विस्तृत जांच कर 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी को जांच समिति को संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेज एवं जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
For Feedback - shubham@khabarsatta.com