छिंदवाड़ा-आज नगर के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल में पदस्त संजय सारवान के निवास पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर शाल श्री फल से सम्मान किया ज्ञात हो की विगत दिवस जिला अस्पताल और नागपुर के डॉक्टरों के द्वारा दुर्घटना में घायल जीवित युवक हिमांशु भारतद्वाज को मृत बताकर 6 घंटे तक मरचुरि में रख कर उसका पोस्टमार्टम करने की तैयारी थी किन्तु जिला अस्पताल में स्वीपर पदपर पदस्त श्री संजय सारवान जी की सजगता से युवक हिमांशू का पोस्टमार्टम होने के पहले ही संजय ने डियूटी डॉक्टर निर्णय पांडे को युवक के जीवित होने की सुचना देकर तत्काल इलाज मुहैया कराया जिससे युवक की जान बचाई गई सामजिक कार्यकर्त्ता चीकू पाल ,राजेन्द्र डोंगरे,सुनील इंगले ने संजय सारवान के घर जाकर उनका सम्मान किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की साथ ही जिला प्रसाशन से शीघ्र ही संजय सारवान को नियामित कर्मचारी बनाने की भी मांग करेंगे
डॉक्टर ने जीवित युवक को बताया था मृत | अस्पताल के कर्मचारी संजय सारवान का किया सम्मान
Published on: