सिवनी- इंस्पायर अवॉर्ड 2019 का आयोजन दिनांक 16 17 18 जनवरी 2019 को होशंगाबाद में आयोजित किया गया जिसमें सिवनी जिले की 28 सदस्य दल ने विजय शुक्ला एवं श्री वीके उपाध्याय के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया जिसमें सिवनी जिले की अरीी उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र श्री सुजल यादव पानी एवं गैस स्टोर का जल प्रचलन करना एवं कुमारी खुशी यादव शासकीय हाई स्कूल बेतिया केवलारी की छात्रा की भूठ्ठे छीलने की मशीन का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी माह में दिल्ली में किया जाएगा
ज्ञात हो कि सिवनी जिले से 268 सदस्यों में से 28 प्रदर्श चयनित हो कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शामिल किए गए थे इस प्रतियोगिता में मार्गदर्शी शिक्षक के रूप में श्रीमती रश्मि नामदेव श्री के पी के पटले संजू कुमार रायरश्मि तिवारी एवं सभी प़दर्श केमार्गदर्शी शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया था.
जिले के इन चयनित प्रतिभागियों में जिले को नेतृत्व देने वाले श्री एसपी लाल जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी श्री महेश गौतमविपनेश जैन एवं कार्यालय लिपिक श्री पीयूष जैन का मार्गदर्शन प्रशंसनीय रहा है
होशंगाबाद में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री पी पी सी शर्मा एवं समापन भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी द्वारा किया गया एवं प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं टी-शर्ट प्रदान की गई तथा सभी चयनित ना होने वाले छात्रों को भविष्य में पुनः कंपटीशन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु सीईओ जिला पंचायत द्वारा मार्गदर्शन किया गया