Seoni News: उपसंचालक सामाजिक न्याय से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण जबलपुर के माध्यम से एडिप योजना अंतर्गत जिले के सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों में दिव्यांगजनों को शिविर आयोजित कर सहायक उपकरण, कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदाय हेतु मूल्यांकन, परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाना है।
जारी कार्यक्रमानुसार 14 अक्टूबर को जनपद पंचायत घंसौर में जनपद घंसौर एवं धनौरा के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 15 अक्टूबर को जनपद पंचायत बरघाट में, 16 अक्टूबर को जनपद पंचायत लखनादौन में छपारा एवं लखनादौन के लिए शिविर आयोजित होगा। इसी तरह 17 अक्टूबर को जनपद पंचायत कुरई में, 18 अक्टूबर को जनपद पंचायत केवलारी में तथा 19 अक्टूबर को जनपद पंचायत सिवनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आयोजित शिविर में एडिप योजना का लाभ लेने हेतु दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जिसमें उनकी आय 22 हजार 500 मासिक आय या इससे कम मासिक आय प्रमाणित हो अथवा बीपीएल राशन कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र, समग्र आईडी एवं आधार कार्ड, 06 पासपोर्ट फोटो दिव्यांगता दर्शाते हुए साथ लाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर संस्कृति जैन द्वारा संबंधित अधिकारियों को परीक्षण शिविर के व्यवस्थित आयोजन को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है