सिवनी-आज 12 जनवरी को जिला मुख्यालय में चित्रांश लायंस क्लब द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए गरीबो को कम्बल बितरित किए गए। उनके द्वारा शनि मंदिर एवं बस स्टेण्ड में जो भी गरीब मिला उनको कम्बल दिए गए लगभग 80-90 गरीबो को कम्बल दिए गए
इसमें श्री मति नारायणी सक्सेना दादू मनीषा सिंह मधु सक्सेना मानसी सक्सेना सोनल सक्सेना मनीषा सक्सेना अमिता सक्सेना राखी सक्सेना डिम्पल सक्सेना आभा श्रीवास्तव स्तुति श्रीवास्तव शिल्पा बक्शी रश्मि सक्सेना ज्योत्स्ना सक्सेना मनीषा सक्सेना मोनिका सक्सेना स्वाति सक्सेना पूजा सक्सेना ,श्रद्धा श्रीवास्तव निगम भाभी एवंमनीषा सुधीर जी का योगदान सराहनीय रहा