सिवनी- 64वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक दिनेश राय के मुख्य आतिथ्य में तथा नगरपालिका अध्यक्ष आरती शुक्ला की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिक्षा राजपूत अध्यक्ष जनपद पंचायत सिवनी, परसू साहू उपाध्यक्ष नपा सिवनी,गोपाल खांडेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एसपी लाल जिला शिक्षा अधिकारी,आरपी बोरकर प्राचार्य उत्कृष्ट वि.सिवनी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतियोगिता हेतु ध्वज फहराया गया साथ ही सरस्वती पूजन करने के उपरांत बाहर से आई हुई टीमों की उपस्थिति में मार्च पास्ट किया गया।
तत्पश्चात अतिथियों ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया आयोजन में प्रदेश के 10 संभागों से आई हुई टीमें शामिल हो रहे है जिसमें 17 वर्षीय बालक एवं बालिकायें शामिल है इस अवसर पर दिनेश राय ने कहा कि आज के दौर में जब सभी अपने अपने कार्यो में व्यस्त है ऐसे में खेलो के प्रति लोगों का रूझान कम हो रहा है इस बात को ध्यान में रखते प्रदेश सरकार ने आजादी के बाद पहली बार सिवनी नगर में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिये सिवनी को अवसर दिया। खेलो से स्वास्थ्य सही रहता है और इससे किसी प्रकार की बीमारी नही होती।
नगरपालिका अध्यक्ष आरती शुक्ला ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है और उनके खेल से जर्मनी के हिटलर जैसे नेता भी कायल थे और वह चाहते थे कि ध्यानचंद उनके देश से प्रतिनिधत्व करें लेकिन ध्यानचंद ने लाख प्रलोभन के बावजूद भी अपने देश से ही खेलना उचित समझा जनपद अध्यक्ष प्रतिक्षा राजपूत ने कहा जो बचपन से खेलों के प्रति रूची लेते है निश्चित ही उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति होती है इस आयोजन में अनेक जिलों के बच्चें शामिल है जो यहां पर अपनी हॉकी कला को निखारेंगे।