सिवनी- बरघाट थाने के ग्राम निवारी में मिताली ट्रेवल्स की बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई वही दूसरा गम्भीर हो गया जिसे नागरिको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार का नाम मृतक राजकुमार गढेवाल वही गम्भीर
घायल जोगीराम राहंगडाले बताये जा रहे है।
घायल को जिला अस्पताल सिवनी पहुचाया गया।
बस की टक्कर से एक की मौत
Published on: