सिवनी- जिले के बरघाट विकासखण्ड में कार्यरत रोजगार सहायक कल 31 मार्च की रात लगभग 12.30 शाशकीय कार्य पूर्ण कर घर आ रहा था,
इसी दौरान मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,घटना स्थल पर लोहार रोड आरा मिल के पास शैलेष साहू निवासी ग्राम उमरिया *अरी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है रोजगार सहायक श्रमिक पंजीकरण का कार्य कर वापस जा रहा था ।