WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी -जिले के अरी थाने में पदस्थ एएसआई गौरव धुर्वे पर गत 5 मई की रात लगभग 11 बजे मुख्यालय के अकबर वार्ड स्थित मातो श्री काम्प्लेक्स के समीप मोटरसाइकिल में सवार 4 युवकों ने पर प्राणघातक हमला किया है,
गंभीर घायल एएसआई जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है,जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल अरी थाने के ग्राम निवासी अमर पिता सुखदास की बताई जा रहीं, मोटरसाइकिल के नम्बर की पहचान की गई mp 22- mf-4822 हो गई है।
वही कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ वीभन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।