
केवलारी – डोम्बिवली(मुम्बई) से एक 24बर्षीय युवा गंधार विलास कुलकर्णी भारत भ्रमण के उद्देश्य से 20हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले है,आज केवलारी मुख्यालय मे अपनी उपस्थिति के साथ ही नगर के प्रबुद्ध जनो के साथ ही शैक्षणिक संस्था वंसुधरा हाईस्कूल मे अपने उद्देश्यो को रखते हुए बताया कि कालीदास के मेघदूत मे जिस रास्ते को उल्लिखित किया गया है,उन रास्तो को फोकस करते हुए यह यात्रा विभिन्न प्रॉतोमे साइकल के द्वारा करना प्रमुख उद्देश्य है,इसके लिए हर दिन 80से100किलोमीटर दिनचर्या मे शामिल है,इस उद्देश्य के साथ ही स्थानीन भाषाओ को जानना समझना भी एक मकसद है.।
