सिवनी केवलारी : फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग साइकिल रैली निकाली गई।तो वही जिले के विकसित विकासखंड केवलारी में भी युवा विचार मंच के नेतृत्व में उत्कृष्ट विद्यालय से नेहरू युवा केंद्र द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।
एनवाईके नवीन दुबे एवं दीपेश पांडे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली उत्कृष्ट विद्यालय से चलकर चांदनी चौक, पुलिस थाना ,बस स्टैंड, उगली नाका से होते हुए पुनः बापस विद्यायल पहुची ।
एनवाईके नवीन दुबे ने कहा कि फिट इंडिया के लिए हमे प्रति दिन कम से कम 2 किलोमीटर साइकिल चलाना होगा तभी होगा इंडिया फिट जब हम होंगे फिट और जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है अपने आलस को त्याग कर नियमित रूप से योग-व्यायाम करना। एनवाईके दीपेश पण्डे ने कहा कि हम अपने आप को जितना स्वस्थ रखेंगे उतना ज्यादा सक्षम बनेंगे।
इस मौके पर जनपद सदस्य पवन यादव , शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी के प्राचार्य श्री अनिल साहू, एनसीसी ऑफिसर एस.पी. पटले, खेल प्रभारी श्री गोपाल नामदेव, पत्रकार प्रवीण दुबे, रफीक खान अटल बिहारी युवा मंडल से रवि चक्रवती एवं युवा विचार मंच युवा मंडल के सदस्य, राहुल जंघेला, संतोष झारिया, हिमांशु , सूरज, आशीष यादव, सचिन, चिंटू जांघेला, सतीश जघेला, आदि उपस्थित थे
रिपोर्ट