सिवनी: मंत्री मंडल की बीती बैठक में सिवनी (Seoni) श्योपुर (Sheopur), नीमच (Neemuch), मंदसौर (Mandsaur) और सिंगरौली (Singrauli) में इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू करने के प्रस्ताव पर मोहर लग गयी है. सिवनी (Seoni) समेत श्योपुर (Sheopur), नीमच (Neemuch), मंदसौर (Mandsaur) और सिंगरौली (Singrauli) जिले की जनता कई वर्षों से मेडिकल कॉलेज शुरू होने की राह देख रही थी. और अब इस सत्र में ये सभी मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे.
बीती म.प्र. मंत्रीमंडल की एक अहम बैठक में सभी मंत्रियों द्वारा यह अत्यधिक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने मध्यप्रदेश केबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में 05 नए मेडिकल कॉलेज को इसी सत्र से शुरू करने का निर्णय मंत्री मंडल द्वारा लिया गया है.
नए 05 मेडिकल कॉलेज जो इस सत्र से शुरू होंगे उनमे सिवनी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर एवं सिंगरौली के मेडीकल कॉलेज शामिल है. साथ ही उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि मेडीकल कॉलेज में शिक्षण स्टॉफ के पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक संशोधन भी किया गया है जिसके बाद प्रोफेसर के 24, असिस्टेंट प्राफेसर के 70 से 75 के बीच सीधी भर्ती होगी.
सिवनी जिले की बात करें तो सिवनी जिले का मेडिकल कॉलेज सिवनी जिले के कंडीपार में स्थित है जो लगभग 36 एकड़ जमीन पर बना हुआ है. सिवनी मेडिकल कॉलेज को बनाने में लगभग 300 करोड़ की लागत लगी है.
निर्माण एजेंसी के द्वारा मेडीकल कॉलेज का अधिकांश हिस्सा पूर्ण कर दिया गया है. 2023 की शुरुवात में ही सिवनी मेडिकल कॉलेज शुरू होने की तैयारियां हो चुकी थी लेकिन किसी वजह से उस समय यह नहीं हो पाया था जिसके बाद अब एमपी सीएम मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद केबिनेट की बैठक में लिर्णय लिये जाने के बाद अब मेडीकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है।