सिवनी | जिला मुख्यालय से बाबरिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर तालाब के समीप आज प्रातः लगभग 11 बजे मोटर साइकिल के पास एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डूंडासिवनी थाना में दी गयी जिसके बाद मोके पर उपस्थित ASI उत्तम पाटिल ने बताया कि प्रथम दृष्टतया से मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है । मृतक की पहचान दुर्गाचोक कान्हीवाड़ा निवासी अंकुर पिता महेश साहू के रूप में हुई अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विवेचना में जुटी है । बताया जाता है कि उक्त युवक 15 मार्च की रात्रि से ही कान्हीवाड़ा अपने घर नही आया था