सिवनी : इससे पहले जिले में 22 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान जिले में कई पाबंदियां भी लागू रहेंगी. हालांकि मेडिकल इमरजेंसी, ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को छूट रहेंगी. इसके अलावा फायर बिग्रेड के वाहनों को भी इससे छूट रहेगी.
वहीं, बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान सभी जिलों में सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. इसको लेकर सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.
छोटे जिलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता
सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि बड़े शहरों के साथ अब छोटे जिलों में भी हालात खराब होते जा रहे हैं. बेहतर इलाज के लिए लोग छोटे शहरों से इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर का रुख कर रहे हैं, लेकिन यहां निराशा ही हाथ लग रही है. मंगलवार को इंदौर में सतना से आए युवक ने अस्पताल के बाहर दम तोड़ दिया. वहीं, सागर में फ्रीज खराब होने की वजह से शव सड़ रहे हैं.
सिवनी कलेक्टर द्वारा आदेश जारी :- इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 2528 / एस.डब्ल्यू / कोविड / 2021 सिवनी दिनांक 10 अप्रैल, 2021 के द्वारा प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण सिवनी जिला राजस्व सीमा में “कोरोना कपयू” आदेश दिनांक 12.04.2021 की प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 22.04.2021 की प्रातः 06.00 बजे तक जारी रहेगा आदेश पारित किया गया है।
तत्काल प्रभाव से उक्त कोरोना कर्फ्यू आदेश की अवधि दिनांक 22/04/2021 की प्रातः 06.00 बजे से 01/05/2021 की प्रातः 06.00 बजे तक की जाती है।
यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जावेगी ये आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा एवं इस प्रदेश का उल्लंघन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय उपराध की श्रेणी में आवेगा।
आदेश की शेष शर्तें एवं कंडिकाएँ इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 2528 / एस. डब्ल्यू / कोविड / 2021 सिवनी दिनांक 10 अप्रैल, 2021 के अनुसार यथावत रहेगी।
पुराने आदेश यहाँ पढ़े : Seoni Lockdown आदेश पर संशोधन: शुक्रवार से सोमवार तक रहेगा लॉकडाउन, इन चीजों में रहेगी छूट
यह भी पढ़ें : Seoni Lockdown News : लॉकडाउन में किराना की होम डिलीवरी के लिए जारी हुई सूची