भारी हंगामे के बीच पास हुआ ,सी एम ओ व सहायक यंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
सिवनी- नपा सिवनी के विशेष सम्मलेन में आज 10 जनवरी को दोपहर 2.40 मिनिट पर कुछ भाजपा पार्षदो की गैर मौजूदगी में नपा के सी एम ओ नवनीत पांडेय व सहायक यंत्री शुक्ला के खिलाफ लाया गया निंदा प्रस्ताव पास हो गया।
नवनीत पांडेय सम्मलेन में मौजूद नही थे,उनकी जगह हरीश पराते ने आज का सम्मलेन सम्म्पन कराया।
प्रस्ताव पास होने के बाद भाजपा पार्षद नियमो का हवाला देते रहे ,लेकिन उसके पहले ही नपाध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला व प्रधिकरत अधिकारी हरीश पराते ने विशेश सम्मलेन समाप्त होने की घोषणा कर दी।