सिवनी-विगत दिनों सोशल मीडिया फेसबुक,व्हाट्सएप, पर पोस्ट की जा रही विधायक एवँ भाजपा पदाधिकारियों की अनर्गल एवं विवादस्पद पोस्ट एवं आपत्तिजनक फ़ोटो को लेकर आज सिवनी कोतवाली में विधायक प्रतिनिधि मोंटी तिवारी,सजंय मंडल,सहित अन्य द्वारा प्रथमिकि दर्ज की गई है
सिवनी के निर्दलीय विधायक दिनेश राय के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जिले में आये सियासी उबाल के बीच अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का सिलसिला आरंभ हो गया है, जिसकी निंदा की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया फेसबुक पर जिला सिवनी बचाओ आंदोलन के नाम से किसी के द्वारा एक पेज बनाया गया है। इस पेज पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर के सिर पर सिवनी के विधायक दिनेश राय को पैर रखा दिखाया जाकर लिखा गया है कि कटप्पा को आखिर झुकना पड़ा।
इसमें एक अन्य पोस्ट में सिवनी भाजपा की हलचल शीर्षक के साथ एक और चित्र दिखाया गया है जिसमें नरेश दिवाकर, राजेश त्रिवेदी, नरेंद्र ठाकुर, संतोष नगपुरे एवं श्रीमति नीता पटेरिया को बैठे दिखाया गया है और दिनेश राय को पुलिस की वर्दी में दौड़ते दिखाया गया है।
इसके अलावा इस पेज पर एक अन्य पोस्ट में सिवनी भाजपा पेश करते हैं राजनीतिक विषकन्या और उसका सपेरा शीर्षक के साथ एक फोटो पोस्ट किया गया है जिसमें सिवनी के विधायक दिनेश राय के हाथा में एक साँप दिखाया गया है जिसके मुँह पर श्रीमति नीता पटेरिया का चेहरा लगा दिया गया है।
जिला सिवनी बचाओ आंदोलन के इस पेज को लेकर तरह – तरह की चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है। शहर के हर चौक – चौराहे पर इस पेज की चर्चाएं हो रही हैं। इस पेज में जिस तरह से असंसदीय भाषा, गालियों का प्रयोग किया जा रहा है उसकी चारों ओर निंदा की जा रही है।
शहर में चल रहीं चर्चाओं के अनुसार सियासी दलों के नुमाईंदों और उनके समर्थकों के बीच इसके पहले बहुत ही शालीनता के साथ एक दूसरे का विरोध किया जाता रहा है। पिछले दो तीन विधानसभा चुनावों से सिवनी में इस शालीनता को पूरी तरह तार-तार करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
शहर के सभ्रांत लोगों का मानना है कि इस तरह से असंसदीय भाषा के प्रयोग को किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं माना जा सकता है। इससे आने वाले समय में सिवनी में सियासी वातावरण पूरी तरह दूषित हो जायेगा। लोगों का मानना है कि नेताओं के समर्थकों के द्वारा अति उत्साह में इस तरह से असभ्य संवादों का प्रयोग कर अपने ही नेताओं की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
बहरहाल, इस मामले में नगर पालिका की राजस्व समिति के सभापित अभिषेक दुबे के द्वारा एक पोस्ट डाली गयी है जिसमें उनके द्वारा इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक तरूण नायक के द्वारा बनाये गये सिवनी पुलिस एप्प में की गयी है। माना जा रहा है कि जल्द ही साईबर पुलिस के द्वारा इस पेज के संचालक को खोज लिया जायेगा।