![](https://khabarsatta.com/wp-content/uploads/2018/09/rakeshpal04.gif)
सिवनी । सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायतें और उनके निराकरण को लेकर पहले ही अनेक तरह के आरोप प्रत्यारोप होते रहे है। ताजा मामला जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश पाल सिंह के नाम से हुई सीएम हेल्पलाईन में शिकायत का है, जहां शिकायतकर्ता राकेश पाल सिंह का कहना है कि उन्होंने उपरोक्त तरह की कोई शिकायत दर्ज ही नहीं करवायी है । शिकायत क्रमांक- 7033651 दिनांक 29 सितंबर 2018 को दर्ज हुई शिकायत में विभाग का नाम पंचायती राज शिकायतकर्ता का नाम राकेश पाल सिंह, पता- 424, अकबर वार्ड बारापत्थर सिवनी, फोन नंबर- 9425174687 जिला सिवनी दर्ज किया गया है।
शिकायत के प्रारूप कॉलम में पंचायती राज शिकायत के विवरण में लिखा गया है कि विनोद कुमार मरावी सीईओ जनपद पंचायत केवलारी सिवनी में पदस्थ है, इनका कार्यव्यवहार ठीक नहीं है तथा समय-समय पर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधियों एवं आम जनों द्वारा इनके कार्यव्यवहार में लापरवाही बरतने एवं लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस प्रकरण में कार्यवाही की जाये।
शिकायत के निवारण हेतु एल-1 अधिकारी सुश्री सुमन खातरकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी का नाम दर्ज है।
सीएम हाऊस को की गई थी लिखित में शिकायत
शिकायत क्रमांक के आधार पर हंमने अपने सूत्रों से जानकारी एकत्रित की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त शिकायत सीएम हाऊस को लिखित रूप से की गई थी, जिसे समाधान हेतु सीएम हेल्पलाईन के लिये अधिकृत पोर्टल में दर्ज कराया गया है।
मैनें नहीं की कोई शिकायत
जनपद पंचायत केवलारी विनोद कुमार मरावी के खिलाफ राकेश पाल सिंह के नाम से दर्ज शिकायत के संबंध में जब हमारे प्रतिनिधि ने जिला अध्यक्ष भाजपा से चर्चा की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मेरे द्वारा इस तरह