5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पारम्परिक खेलों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया जाएगा संदेश
सिवनी -आगामी ५ जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले वासियों खास तौर पर युवा वर्ग एवं बच्चों को प्रकृति से जोड़ने हेतु विशेष खेलों का आयोजन जिला मुख्यालय के कंपनी गार्डन में प्रातः 7.०० बजे से किया जाएगा।
जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े रंगोली एवं ड्राईंग प्रतियोगिता के साथ पारम्परिक खेल जैसे रस्सी खीचना, टायर रेस, कंचे, गिल्ली डण्डा, गोला फेक जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा 7 साथ कार्यक्रम मे उपस्थित जनों को पौधे एवं बीज वितरण किए जायेंगे।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा जिले वासियों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार सहित पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होवें तथा प्राकृतिक संपदा संरक्षण तथा ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी प्राप्त कर आने वाली पीढ़ी एवं जीव जन्तु के जीवन को सुरक्षित बनाऐं