सिवनी 3 जनवरी 18/ एकात्म यात्रा अंतर्गत जिला मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम के आयोजन स्थल मठ मंदिर मैदान एवं समरसता भोज आयोजन हेतु अम्बेडकर वार्ड स्थित ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण अवधि में पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, अपर कलेक्टर श्री व्ही.पी. द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री हर्ष सिंह, कुरई अनुविभागीय अधिकारी कमलेश्वर चौबे, कार्यपालन यंत्री श्री जी.एस. बघेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री डाड ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।