Home » सिवनी » कलेक्टर श्री डाड ने जिले वासियों से की सचेत रहने की अपील

कलेक्टर श्री डाड ने जिले वासियों से की सचेत रहने की अपील

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, June 2, 2018 11:58 PM

Seoni Collector
Google News
Follow Us
Seoni Collector

सिवनी // मानसून की पहली बारिश के बाद जमीन की अंदरूनी उमस बढ़ जाने से सांप-बिच्छू के साथ अन्य जहरीले जीव जंतु व सरिसृप विचरण करने लगते है। जिससे सर्वाधिक सर्पदंश व अन्य जहरीले कीटदंश के मामले मानसून में बढ जाते हैं। तथा अ्प्रिय घटना में बढोत्री होती है आगामी मानसून के मद्देनजर कलेक्टर श्री गोपालचंद डाड द्वारा जिले के ग्रामीणों व नगरवासियों को सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि मानसून में सरिसर्प, विषेले कीट मकोड़े को लेकर सावधानी बरते। सम्भवत: जमीन पर न सोये, खिड़की, दरवाजे अच्छी तरह बंद करें। संभव हो इनमें जालिया भी लगाये। घर की दीवारों के छेद व रारे बंद कर दें। किसी भी सर्प या कीट के दंश पर तत्काल चिकित्सालय में सम्पर्क करें। झाड़फूक में समय बर्बाद न करें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment