सिवनी— आज 26 दिसम्बर को कलेक्टरेट सभाकक्ष में सिवनी में जिला कलेक्टर गोपलचन्द्र डाड की अध्यक्षता एवं सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन केवलारी विधायक रजनीश सिंह ठाकुर एवं लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा की उपस्थिति मेंविधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक निधि से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा बैठक* सम्पन्न हुई ।
उक्त बैठक में जिला योजना अधिकारी मरावी जी,समस्त जनपद कार्यपालन अधिकारी, सिवनी न.प.अधिकारी नवनीत पांडेय , एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियो की उपस्थिति रही ।