समस्यायें लेकर गांधी वार्ड के रहवासी पहुंचे कलेक्टर दरबार

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी : नगर के गांधी वार्ड अंतर्गत आने वाले रेलवे लाईन के पास गोसांई मंदिर के पड़ोस मेें रहने वाले नागरिकों को नाली, सड़क और नल की व्यवस्था नहीं होने से नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

आज क्षेत्रीयजनों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचकअपनी व्यथा सुनाकर जल्द नल, नाली और सड़क की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।

गांधी वार्ड रेलवे लाईन क्षेत्र निवासी ताराचंद साहू, प्रमोद, प्रेमलता, रामसिंह, कमलाबाई, राहुल, मोहित, दुर्गेश, शंकर शर्मा सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के माध्यम से मांग की गयी है कि वे सभी रेलवे लाईन गोसांई मंदिर के पास निवास करते है, जहां पर कमल साहू के घर के पास एकमात्र हेंडपंप है जिसकी जल क्षमता भी बहुत कम है। यह हेंडपंप स्थानीय लोगों को पीने के पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहा है।

इतना ही नहीं मोहल्ले से 500 मीटर दूरी पर सुरेश साहू के मकान के सामने एक सार्वजनिक नल लगा हुआ है उसी से मोहल्ले के लोग पानी भरते है। जबकि उक्त मोहल्ले से 1 किलोमीटर दूर ही टिग्गा मोहल्ला स्थित पानी की टंकी स्थित है इसके बावजूद भी पेयजल की कमी बनी हुई है।

इसके अलावा मोहल्ले में पक्की सड़क एवं नाली का अभाव है जिस वजह से उपयोग का पानी कच्ची सड़क पर बहने से आये दिन विवाद हो रहा है और मोहल्ले में भी गंदगी फैलने से बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।

पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा पार्षद को अवगत कराये जाने पर उनके द्वारा नाली खोदने के लिए नगरपालिका से जेसीबी मशीन भेजी गई, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जेसीबी के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर धमकी देने पर जेसीबी बिना नाली खोदे ही लौट गई।

वर्तमान में मोहल्ले में पेयजल, सड़क और नाली की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ज्ञापन में क्षेत्रीयजनों ने जल्द से जल्द नल, नाली और सड़क की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment