सिवनी- माँ नर्मदा जयति के पावन अवसर पर आज 24 जनवरी से आंरभ हुए एक सप्ताह के आयोजन के पहले दिन जिला कलेक्टर गोपालचंद्र डाँड़ ग्राम पायली में प्रवाहित हो रही मा नर्मदा के घाट पहुचे, इससे पूर्व ग्रामीण जनों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक शोभा यात्रा भी निकाली गई ,वही कलेक्टर गोपालचंद्र डाँड़ व जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्र्दशेखर चुतर्वेदी ने माँ नर्मदा को चुनरी भेंट कर पूजन अर्चन किया,
नर्मदा सप्ताह के ये आयोजन आगामी 30 जनवरी तक सम्पन्न होंगे।