Home » सिवनी » कलेक्टर साहब ने गेंदबाज़ी, मेडम नीता पटेरिया ने की वल्लेबाज़ी

कलेक्टर साहब ने गेंदबाज़ी, मेडम नीता पटेरिया ने की वल्लेबाज़ी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SPL का शानदार समापन सिवनी बॉयज़ सिवनी बनी SPL चेम्पियन बब्बू सहर्वश्रेष्ट खिलाड़ी तो आसिम बेहतर गेंदबाज़ ,तन्नू सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बने सिवनी प्रिमियर लीग का कल शानदार फाइनल के साथ हुआ समापन 23 दिसम्बर से शुरू होने वाली सिवनी की अब तक कि सबसे भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता SPL का कल 1 जनवरी को हज़ारो दर्शको की मौजूदगी में समापन हुआ फाइनल मुकाबला सिवनी की दो टीम डायमंड क्लब ओर सिवनी बॉयज़ के मध्य हुआ प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला की शुरुवात रास्ट्रीय राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ दोनों टीमो के साथ हज़ारो दर्शक राष्ट्रगान को सम्मान देने के लिए अपनी जगह पर खड़े होगए ये पल मिशन स्कूल ग्राउंड के लिए ऐतिहासिक रहा राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिति के तौर पर मौजूद सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने दोनों कप्तान छितिज कटरे ओर आसिफ पटेल को टॉस लिए आमंत्रित किया मैच रेफरी कलाम खान और एम्पायर अशफ़ाक़ ओर विनोद की मौजूदगी में टॉस की प्रक्रिया सम्पन्न हुई टॉस आसिफ कप्तान बॉयज़ क्लब ने जीता और पहले बलेबाज़ी का निर्णय लिया पहले बलेबाज़ी करते हुए टीम डायमंड के बल्लेबाज़ों ने निर्धारित 15 ओवर के मैच पूरा नही खेल पाए और 11 ओवर में मात्र 94 रनों पर ढेर हो गए बॉयज़ के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए ज़ीशान ने 3 ओवर में 4 रन देकर4 विकेट झटके बब्बू ने 2 ओर आसिम ने 2 बंटी 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए सिवनी बॉयज ने अच्छी शुरुवात की लेकिन जैसे ही राजा खान गेंदबाज़ी पर आए और 1 ओवर में ही 3 विकेट लेकर टीम डायमंड को पुनः मैच में वापस ले आया मैच में रोमांच हर ओवर में बढ़ता गया 9 गेंद शेष रहते हुए नफीस की संयम भरी बलेबाज़ी से सिवनी बॉयज ने फाइनल मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया और चमचमाती SPL ट्राफी के पहले हकदार बने ।प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मंच पर अतिथियों का सिलसिला बरकरार रहा अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी राहुल बाथम के साथ विधायक दिनेश राय मुनमुन सिवनी कलेक्टर गोपाल चंद्र डाँड़ सांसद बोधसिंह भगत पूर्व विधायक नीता पटेरिया मंडी अध्यक्ष पदम सनोडिया वरिष्ठ अधिवक्ता ज़की अनवर
रास्ट्रीय खिलाड़ी अरशद खान आयोजन समिति अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू सचिव आसिफ पटेल प्रतियोगिता संयोजक के साथ अन्य जन प्रतिनिधि मीडिया कर्मी उपस्थित रहे और SPL के फाइनल मुकाबले का भरपूर आंनद उठाया जहा बॉयज क्लब SPL चेम्पियन रही वही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बब्बू रहे जिन्हें नगद 10 हज़ार रुपए ओर ट्राफी प्रदान की गई आसिम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ के तौर पर तो तन्नू तनवीर अहमद सर्वश्रेष्ठ बलेबाज़ रहे इन्हें भी 5 ,5 हज़ार रुपये के नगद पुरस्कार दिया गया प्रतियोगिता चैम्पियन टीम को नगद 51,000 हज़ार तो उपविजेता टीम को 31,000 रुपये नगद व ट्राफियां प्रदान की गई आयोजन समिति ने सिवनी जिले के उन खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जिन्होंने जिले को अपने खेल के दम पर गोरावनित किया वही औओजन समिति ने समस्त सहयोगियों मीडिया कर्मी का भी सम्मान किया फाइनल मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद पूर्व विधायक सांसद नीता पटेरिया ग्राउंड में बल्ला पकड़ लिया और करिच पर खड़े होकर बल्लेबाज़ी करने लगी मेडम पटेरिया को सिवनी कलेक्टर गोपाल डाँड़ ने बोलिंग की ये दर्शय SPL प्रतियोगिता की सफलता बया कर रहा था ।प्रतियोगिता के समापन के दौरान संयोजक क़ाबिज़ खान अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर और सचिव आसिफ पटेल ने सभी का मंच से आभार माना और प्रतियोगिता समाप्ति की घोषणा की।।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook