नियम विरुद्ध कार्य नहीं करने का परिणाम है निंदा प्रस्ताव : सीएमओ
सिवनी-भाजपा जिला सघटन के निर्देश के बाद भी 10 जनवरी को नपा सीएमओ नवनीत पांडेय के खिलाफ पारित हुए निंदा प्रस्ताव की कॉपी लेकर आज 11 जनवरी को जिला कलेक्टर से मिलने पहुचे भाजपा व काग्रेसी पार्षद बैरंग वापस हो गई।
जिला कलेक्टर गोपलचन्द्र ने नपाध्यक्ष श्रीमती शुक्ला से कहा कि उनके पास सीएमओ के विरद्ध कार्यव्ही करने के कोई अधिकार नही है, इसके बाद नपाध्यक्ष के साथ गए उपाध्यक्ष परशु साहू, नानू पंजवानी,शफीक खान,मनुचन्द सोनी,अलकेस रजक,शबनम खान,दिलीप गोस्वामी, सहित अन्य पार्षद आवक जावक शाखा से निंदा प्रस्ताव प्रपत्ति का पत्र लेकर वापस हो गए।
वही मीडिया से चर्चा करते हुए सीएमओ नवनीत पांडेय ने कहा कि नियम विरुद्ध कार्य ना करने की उनकी कार्यप्रणाली से नपा के जनप्रतिनिधि परेसान है,मेरे ऊपर उन भुगतानों को करने का दवाब बनाया जा रहा है,जिन्हें पूर्व ने पदस्थ 4 सीएमओ द्वारा नही किया गया है,
नवनीत पांडेय ने फिर स्पस्ट किया कि वो नगर विकास करने व नागरीको को मूलभूत सुविधाएं उप्लब्द्ग कराने के प्रतिबद्ध है, लेकिन सभी कार्य पालिका अधिनियम के तहत ही होंगे,