Home » सिवनी » सीएम शिवराज का सिवनी दौरा कल: 287 करोड़ 48 लाख के विकास कार्याे की सौगात देंगे शिवराज

सीएम शिवराज का सिवनी दौरा कल: 287 करोड़ 48 लाख के विकास कार्याे की सौगात देंगे शिवराज

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
CM Shivraj Singh Chouhan In Seoni:
CM Shivraj Singh Chouhan In Seoni: सीएम शिवराज का सिवनी दौरा कल: 287 करोड़ 48 लाख के विकास कार्याे की सौगात देंगे शिवराज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CM Shivraj Singh Chouhan In Seoni: सिवनी। विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 19 जुलाई को सिवनी जिले में आगमन होने जा रहा हैं। इस दौरान वे 287 करोड 48 लाख से अधिक विकास कार्यों की सौंगात देंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान विकास पर्व के दौरान आज सिवनी पहुंच कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें 9 करोड़ 40 लाख 32 हजार रूपये की लागत से निर्मित 17 किमी माल्हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग, 1 करोड़ 15 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन बरघाट.

इसके साथ 3 करोड़ 53 लाख 9 हजार रूपये की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय बरघाट में 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, 1 करोड़ 31 लाख 69 हजार रूपये की लागत से ग्राम ग्वारी (लखनादौन) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं आवास गृहों का निर्माण, 1 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से सिवनी नगरीय निकाय के पांच प्रमुख सड़कों का कायाकल्प के तहत डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया जायेगा।

View this post on Instagram

A post shared by Khabar Satta (@khabarsatta)

इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री श्री चौहान 32 करोड़ 76 लाख 4 हजार रूपये की लागत से सीएम राईज स्कूल धनौरा का निर्माण, 28 करोड़ 60 लाख 49 हजार रूपये की लागत से सीएम राईज स्कूल मुर्गहाई का निर्माण, 16 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्थ यूनिट सिवनी का निर्माण, 2 करोड़ 87 लाख 22 हजार रूपये की लागत से 8.542 किमी लम्बा सिवनी-मंडला (लोपा) से परासपानी मार्ग का निर्माण, 1 करोड़ 12 लाख 58 हजार रूपये की लागत से 3.88 किमी लम्बा सिवनी-मंडला (लोपा) से पलारी मार्ग निर्माण, 1 करोड़ 84 लाख 71 हजार रूपये की लागत से 06 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगहाई का निर्माण कार्य.

इसके साथ ही 53 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से अमृत 2.0 के अंतर्गत सिवनी जलार्वधन योजना का निर्माण एवं विस्तार कार्य, 7 करोड़ 44 लाख 75 हजार रूपये की लागत से दल सागर तालाब में फाउंटेन लाईट एवं साउंड सिस्टम कार्य एवं 126 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से सिवनी शहर से गुजरने वाले पुराने एनएच 07 पर 630 मीटर रेल्वे ओवर ब्रिज तथा 12.67 किमी की लंबाई टू-लेन सड़क के स्थान पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जायेगा।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook