CM Shivraj Singh Chouhan In Seoni– सिवनी। जिला मुख्यालय में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आज आगमन के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए रूट में परिवर्तन किये गये है।
जिला प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाली जनता असुविधा से बचने के लिये आवागमन के दौरान ट्रैफिक रुकने या धीरे चलने पर डबल लाईन न बनाये, डबल लाईन बनाने से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न होता है, जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है।
बड़ी संख्या में बसों व प्राइवेट वाहन के एकत्रीकरण होने से सड़क पर वाहन चलाते समय धैर्य का परिचय दें। बताया गया कि आज दोपहर 12 बजे कार्यक्रम समाप्ति तक सभी बसों व अन्य वाहनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है।
मार्ग परिवर्तन के संबंध में यातायात पुलिस निरीक्षक राजन उइके ने बताया कि छिन्दवाड़ा नागपुर की ओर से आने वाली यात्री बसें छिन्दवाड़ा चौक से होते हुये बॉयपास से अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेगी। इसी तरह बालाघाट, मण्डला एवं जबलपुर की ओर से आने वाली यात्री बसें ज्यारत नाका तक जायेगी तथा इसी स्थान से वापिस होगी।
इसी तारतम्य में यह वाहन के गतव्य संचालन में मार्ग भी परिवर्तन किया गया है जहां छिन्दवाडा की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्सन फिल्टर चौक से होते हुये शहर में प्रवेश करेंगे। नागपुर की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्सन नागपुर रोड रेल्वे कॉसिंग से कटगी नाका रेलवे अण्डर ब्रिज से शहर में प्रवेश करेंगे।
वहीं मुगवानी रोड की और से आने वाले वाहनों का डायर्वसन सोमवारी चौक से भैरोगंज, स्टेडियम होते हुए होमगार्ड लाइन किया जायेगा। इसके अलावा मण्डला-बालाघाट की और से आने वाले वाहनों का डायर्वसन बरघाट रोड रेलवे क्रॉसिंग से कटंगी नाका अण्डर ब्रिज से शहर में प्रवेश करेंगे।
नियत की गई पार्किग व्यवस्था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आवागमन वाहनों की पर्किंग व्यवस्था की गई है। जहां छपारा, लखनादौन, मंडला, बालाघाट की ओर से आने वाली यात्री बसों की पार्किंग की व्यवस्था पॉलिटेक्निक ग्राउंड में की गई है।
बारिश होने पर बींझावाड़ा जिला पंचायत रोड एवं डालडा फैक्ट्री के सामने की रोड मे की गई है। इसी तरह छपारा, लखनादौन की ओर से आने वाले फोर व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था राधिका टाउन एवं पुलिस लाइन कैंपस में की गई है तथा मंडला, बालाघाट की ओर से आने वाले फॉर व्हीलर की पर्किग की व्यवस्था मोती महल के सामने बरघाट रोड एवं रेलवे रेक पॉइंट मे की गई है।
यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कुरई छिंदवाड़ा की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुराने रेलवे स्टेशन कैंपस में की गई है। वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था उर्दू स्कूल ग्राउंड प्राइवेट बस स्टैंड कैंपस एवं बड़े मिशन स्कूल ग्राउंड में की गई है। मुंगवानी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था महामाया लान के सामने की गई है।
ये रहेगें प्रतिबंधित मार्ग-
19 जुलाई को सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए गांधी भवन से छिंदवाड़ा चौक तक एवं मठ मंदिर एलआईबीचौक, दुर्गा चौक, नेहरू रोड नगर पालिका का मार्ग वीआईपी आगमन के दौरान टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसी तरह दलसागर, बस स्टैंड, कर्बला चौक से सोमवारी चौक एमएलबी स्कूल तक प्रवेश निषेध रहेगा। भारी वाहन एवं ट्रैक सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर के भीतर प्रवेश निषेध रहेगा।