CM MOHAN YADAV IN SEONI: रविवार 31 मार्च को दोपहर 2 बजे लोकसभा मंडला के भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन घंसौर में एक आम सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता और पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थित रहेगी।
सीएम के 31 मार्च को इस कार्यक्रम में कयास ये भी लगाए जा रहे हा कि कांग्रेसी से भाजपाई हुए आनंद पंजवानी के सैकड़ो समर्थक घंसौर में आयोजित सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. जानकारी यह भी मिली है कि इसमें ना केवल सिवनी विधानसभा बल्कि केवलारी और बरघाट विधानसभा के कई लोग के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
बीते दिन सीएम मोहन यादव के समक्ष भाजपा कार्यालय भोपाल में आनंद पंजवानी, नानू पंजवानी और रामाकांत राय ने भाजपा की सदस्यता ली, कांग्रेसी से भाजपाई बनवाने में फग्गन सिंह कुलस्ते की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता लिए जाने के दौरान जिला भाजपा के अध्यक्ष आलोक दुबे, महामंत्री अजय डागोरिया भी मौजूद थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने समस्त भाजपा कार्यकत्र्ताओं से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री के घंसौर में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आमजनों की उपस्थिती सुनिश्चित कराने के लिये व्यापक प्रचार करें। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिये हो रहा है।
आदिवासी समाज की बेहतरी के लिये भाजपा सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएँ बनाकर उनके जीवन स्तर को बदलने का काम किया है उनके गौरव को स्थापित करने का काम किया है । प्रदेश के मुख्यमंत्री घंसौर सहित मंडला लोकसभा क्षेत्र की आमजनता से चर्चा के लिये घंसौर मुख्यालय में मिलने पहुँच रहे है । इस आमसभा में अधिक से अधिक उपस्थिती सुनिश्चित करना हम सब भाजपा के कार्यकत्र्ताओं की जिम्मेदारी है ।