निंदा प्रस्ताव पर केंद्रित रहा सम्मलेन
सिवनी- विकास की राह देख रहे नपा सिवनी के मतदाताओं को आज 5 जनवरी को लगभग 10 माह से बाद हुए सम्म्मलेन से निराशा ही हाथ लगी जब 2 बजे करीब आरभ हुआ सम्मेलन केवल पार्षदो और सी एम ओ नवनीत पांडे के मध्य चले विबाद के मध्य आगामी 9 एवं 10 जनवरी को पुनः सम्मलेन कराने के निर्णय के साथ खत्म हो गया। मालूम हो इस सम्मलेन में नगर विकास के 23 महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा की जानी थी। लेकिन चर्चा का विषय सी एम ओ नवनीत पांडेय व सब इंजिनियर शुक्ला के खिलाफ निंदा प्रस्ताव तक ही सिमट कर रह गया।।