सीआईएसएफ (CISF) ने अपने यहां खाली पड़े कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 447 खाली पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए आज आवेदन करने का आखिरी दिन है. इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है….
यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के नियमों के तहत ही उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इतना मिलेगा वेतन- चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये के बीच वेतन मिलेगा.