सिवनी // दिनांक दिनांक 26 नम्वबर समय लगभग 8:30 बजे रात्रि में सारसडोल थाना उगली तहसील केवलारी जिला सिवनी के देवी चौक में वाहन क्रमांक MP 43 T 0366, MP 04 CJ 9199 एवं अन्य गाडीयों से पहुंचकर एकत्रित होकर इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी रजनीश हरवंश सिंह एवं सम्मिलित अन्य लोगों के द्वारा चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के उपरांत चुनाव प्रचार कर आदर्श आचरण संहिता और कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिवनी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में लागू धारा 144 द.प्र.सं. का उल्लंघन करना पाया गया है
जिसकी विडियोग्राफी फुटेज एवं मौका पंचनामा के आधार पर अभ्यर्थी रजनीश हरवंश सिंह एवं उक्त प्रचार कार्य में सम्मिलित अन्य लोगों के विरूद्ध रिटर्निंग आफिसर विधानसभा क्षेत्र 116-केवलारी के निर्देशन पर थाना उगली जिला सिवनी में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।