सिवनी- अकबर वार्ड बारपथर में जारी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के लिए भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के लिए बने विशाल मंडप में खचाखच भरे हुए जन समुदाय को खचाखच भरे हुए जन समुदाय को भागवत की कथा बतलाते हुए कहते हैं भगवान कृष्ण माखन चोरी के माध्यम से अपने स्वयं के लिए नहीं बल्कि उनके जन्म जन्मांतर के भक्तों के लिए उन को आनंदित करने के लिए पूर्व अवतारों में अपने भक्तों को दिए वचनों को पूरा करने के लिए लीला करते हैं भगवान कृष्ण की बाल लीला जगत को प्रसन्न करने के लिए गोपियों के घर से माखन चोरी करते हैं ब्रज के समस्त ग्वाल बाल पूर्व जन्म के सेवक हैं भक्त हैं गोचारण लीला के माध्यम से गाय की मेहता का सुंदर प्रतिपादन किया चीर हरण लीला को आएंगे कहते हुए पूज्य स्वामी जी ने कहा कि यह जीव और ब्रह्म को मिलन का प्रसंग है इसमें गोपियों के पास वस्त्र रूपी अज्ञान है वह दूर करना चाहते हैं ब्रह्माजी के संशय को दूर करते हैं इंद्र के अहंकार को दूर करने के लिए गोवर्धन लीला करते हैं गोवर्धन अर्थात पर्यावरण की रक्षा का संदेश देते हैं भगवान योग माया का आश्रय लेकर रासलीला करते हैं शरद पूर्णिमा जमुना तट पर बंसी बजाते हैं मन श्रीकृष्ण हैं नाड़ी गोपियां हैं शरीर वृंदावन है हमारे शरीर में ही रासलीला है हमारा मन सभी नाड़ियों अर्थात गोपियों के साथ है यह जब एक होता है जी ब्रम्हा का मिलन होता है गोपियों की संख्या 100 करोड़ से ज्यादा है यह गोपियां जो भगवान के साथ हैं वह 16100 वेद की ऋचा हैं देवताओं की पटरानी गोपियां है अयोध्या के नर नारी पंचवटी के ऋषि मुनि स्वर्णमई सीता राम अवतार के सेवक जो वानर भालू हैं वह सब गोपियां बनकर आए हैं और भगवान ने सभी को साधु लेकर आनंदित किया गोपी नहीं बनना है तो गोपी जैसा मन बनाना है सभी विकार हटा दो भगवान का दर्शन मिलन हो जाएगा पूज्य स्वामी जी द्वारा भागवत की सारगर्भित कथा का रसास्वादन करने के लिए शहर सहित आसपास गांव से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है।।
मन के विकार अलग करने से होते है भगवान के दर्शन- सदानंद जी

WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
Leave a comment