आपसी विवाद में चली गोली – एक घायल | VIDEO
सिवनी-जिला से एन एच. मार्ग के छपारा बस स्टैंड में गोली चंलने की घटना हुई है,मिली जानकारी के अनुसार मोटरसायकिल पर सवार 3 लोगों ने गोली चलाई थी,घटना में मुख्तार भाई अमरवाड़ा वाले को गोली लगी हैं जिन्हें तुरत उपचार हेतु जिला हॉस्पिटल सिवनी में भर्ती कराया गया है, छपारा के बीच बस स्टैंड की घटना मारने वाले तीन आरोपीयो को पुलिस ने दबोच लिया वही एएक आरोपी को बस स्टैंड में खड़ी जनता ने धर दबोचा।
मालूम हो मुख्तार भाई अमरवाड़ा वाले छपारा में स्थित वहीद भाई के यहां एक शादी के फंक्शन में आई थे।