सिवनी- प्रेम सम्बंध के बाद जब परिजनों ने नवयुगल जोड़ो का विवाह नही कराया तो वे मन्दिर में विवाह करने के बाद जिले के डूंडा सिवनी थाना पहुँचे,
दरअसल सारा मामला बालिग हो चुके युवक युवती का है ,रेखा वरवड़े 20 वर्ष व
नन्दराम इनवाती आपस मे विवाह करना चाहते थे लेकिन परिजन तैयार नही थे, ऐसे में बालिग जोड़े ने विवाह के बालिग जोड़े ने डूंडा सिवनी थाना प्रभारी दिलीप पचेस्वर से आशीर्वाद लेकर उन्हें विवाह सम्बधी दस्तावेज दिखाया, जिसके बाद थाने की ओर से वर – वधु के परिजनों को सूचना दी गई साथ ही बरघाट थाने के ग्राम का मामला होने के कारण वहां भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है।