सिवनी-पिछले वर्ष पी जी कालेज में आयोजित हुई बीपीएल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष 20-01-19 दिन रविवार को आरभ होगी। पिछले वर्ष का सबसे सफलतम ओर सिवनी का सबसे बड़ा टैनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बीपीएल का प्रथम इनाम 61 हजार रुपये, द्वतीय इनाम 31 हजार रुपये, मैन ऑफ द सीरिज टूव्हीलर रखा जाता है, साथ ही बहुत से ओर भी पुरुस्कार भी शामिल होते हैं।
BPL टूर्नामेंट सिवनी के पी जी कॉलेज ग्राउंड में 20 जनवरी रविवार को प्रारंभ होगा ,जो कि स्व श्री गिरिस अग्रवाल जी एवं स्व श्री विनोद राजपूत जी की स्मृति में किया जाता है। जिसके सयोंजक गोलू लाला हरीश सदाफल जय सनोडिया हैं। अध्यक्ष जितेन्द्र सोनकेसरिया , उपाध्यक्ष अरुण ठाकुर ,सचिव एडवोकेट राज गोस्वामी सह सचिव जयराज ठाकुर हैं।
कोषाध्यक्ष टीनू मिश्रा होंगे, ,
ऊक्त आशय की जानकारी बीपील के मीडिया प्रभारी में बंटू विक्रम ठाकुर और शुभम राजपूत द्वारा दी गई है।