सिवनी – जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में घटित एक घटना में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका के पति का अश्लील वीडियो बनवाकर प्रेमिका के परिजनों को भेज दिया जिसकी शिकायत बंडोल थाने में की गई जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी युवक एवं इसके साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मरझोर निवासी 30 वर्षीय संदीप यादव नामक युवक द्वारा कंडीपार निवासी अपनी प्रेमिका उर्मिला परिवर्तित नाम के पति दिलीप परिवर्तित नाम कलारबांकी निवासी का अश्लील वीडियो बनवाया।
संदीप के साथ उक्त घटना में पांच अन्य लोग भी शामिल है। बंडोल पुलिस द्वारा प्रार्थी की शिकायत के पश्चात आरोपी युवक एवं इसके साथियों को गिरफ्तार कर धारा 341, 342, 365, 120जी एवं 506 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।