सिवनी: जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में पुस्तक एवं गणवेश हेतु मेले का आयोजन 15 मई से 17 मई 2024 तक शासकीय उर्दू कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में दोपहर 12 बजे से शाम 06 बजे तक आयोजित किया गया है।
उक्त मेले में अशासकीय विद्यालयों की पुस्तकें, गणवेश एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराई जावेगी तथा अशासकीय विद्यालयों में जिन अभिभावकों के बच्चे अध्ययनरत है ऐसे सभी अभिभावक अधिक से अधिक संख्या में पुस्तक मेले में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिन अभिभावकों के द्वारा पूर्व में पुस्तकें क्रय कर ली गई है वे भी इस मेले में आकर जानकारी ले सकते हैं। यह मेला आगामी सत्र से सत्रारंभ के पूर्व प्रतिवर्ष लगेगा।