सिवनी । आकाश मालवीय पिता चंद्रशेखर मालवीय उम्र करीब 28 साल निवासी बजरंग चौक बरघाट जिला सिवनी बी.एम.जी. म्यूजिकल ग्रुप बजरंग चौक बरघाट का संचालक है जिसके द्वारा देवी जागरण के कार्यक्रम किए जाते हैं ।
उक्त म्यूजिकल ग्रुप में सिवनी की एक छात्रा म्यूजिक कार्यक्रम देने के लिए जुड़ी । उक्त छात्रा के साथ संचालक आकाश मालवीय द्वारा छेड़खानी किये जाने की रिपोर्ट पर टीआई कोतवाली अरविंद जैन द्वारा थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 346/ 19 धारा 354 354( क )और 354 (घ ) भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी आकाश मालवी को गिरफ्तार किया गया ।
शिकायतकर्ता छात्रा ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि ग्रुप का संचालक विगत कुछ दिनों से कॉलेज आते जाते समय पीछा किया करता था और विगत दिवस कॉलेज जाते समय भैरोगंज चौक पर हाथ पकड़ कर छेड़खानी किया जिस पर पीड़िता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की ।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली से महिला उपनिरीक्षक ममता परस्ते, आरक्षक राकेश एवं आरक्षक बालमुकुंद के द्वारा तत्परता पूर्वक आरोपी आकाश मालवीय को गिरफ्तार किया गया ।