जिले के पलसोड़ा गांव सरपंच ने बेटे की शादी में 5 हजार लोगों का ब्लड टेस्ट, 2 हजार महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाने का फैसला लिया है। शादी के माध्यम से समाज सेवा के इस जज्बे को डिजिटल वीडियो एप माय फर्स्ट वाॅल द्वारा विश्व में प्रमोट किया जाएगा, ताकि पलसोड़ा गांव ब्लड डोनेट की स्पीरिट प्रेरणा का केंद्र बन सके। इस अनूठी शादी में लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को भी बुलाया जाएगा। बेटे की शादी को यादगार बनाने किया ऐसा…
– रतलाम जिले के पलसोड़ा गांव के सरपंच कैलाशचंद्र राठौर के बीसीए कर रहे बेटे जितेंद्र का विवाह 13 मई को मंदसौर जिले की पूजा से होने वाला है।
– राठौर ने विवाह के लम्हों को यादगार बनाने के लिए 5 हजार लोगों का ब्लड टेस्ट कराने और उन्हें उस ग्रुप का कार्ड देने और दो हजार से महिलाओं व लड़कियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने का फैसला किया है।
– राठौर ने बताया, उन्होंने यह काम जिला अभियान परिषद के कोऑर्डिनेटर रत्नेश विजयवर्गीय व मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कचरू राठौर की प्रेरणा से कर रहे हैं।
– इस अनूठी शादी और शादी के माध्यम से समाज सेवा के इस सन्देश को माय फर्स्ट वाल डिजीटल वीडियो एप्प पूरे विश्व में प्रसारित करेगा।शादी में लिम्का और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी बुलाया गया हैं ।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना उद्देश्य
– मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने बताया, इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। खासकर महिलाओं-लड़कियों में हीमोग्लोबिन कम होता है लेकिन वे कभी जांच तक नहीं करवाती हैं।
– उनकी जांच होगी तो उनमें इसके प्रति जागरूकता आएगी और वे ब्लड की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगी।
सालगिरह पर लगाएंगे पौधे
– बीसीए कर रहे जितेंद्र ने बताया, हम आठवां फेरा शादी की हर सालगिरह पर 21 पौधे लगाने का भी संकल्प लेंगे। मैं दूसरे लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करूंगा