Home » सिवनी » रक्तदान करने वाली संस्थायें होंगी सम्मानित

रक्तदान करने वाली संस्थायें होंगी सम्मानित

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, January 30, 2019 7:25 PM

Google News
Follow Us

सिवनी । पर्यावरण प्रदूषण को कम करने एवं प्रतिदिन सायकल को दैनिक उपयोग में लाने के लिये आयोजित होने वाले सिवनी सायकल-ऑन कार्यक्रम में इस वर्ष जिले की सभी ऐसी रक्तदान करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा, जो वर्षों से मुख्यालय सिवनी, छपारा, आदेगांव, लखनादौन, उगली, बरघाट, कुरई एवं अन्य ग्रामीण अंचलों में रक्तदान शिविर का आयोजन कर उसे स्थानीय जिला चिकित्सालय में संचालित ब्लड बैंक में नि:शुल्क उपलब्ध करवाते है।

समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समितियों को राजपूता व्हीकल्स एवं अनुराग हांडा के संचालक अखिलेश सिंह चौहान द्वारा प्रदान किये गये स्मृति चिंहों से सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान कार्यक्रम सायकल-ऑन रैली के समापन अवसर पर होने वाले प्रमुख आयोजन के साथ ही संपन्न होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment