सिवनी- मिशन स्कूल सिवनी के पूर्व शिक्षक स्व. प्रभाकर ढबले की पुण्यतिथि 22 फरवरीं के अवसर पर उनके पुत्र व वर्तमान में बड़ा मिशन स्कूल के प्रचार्य अजय ढबले ने आज ब्लड बैंक सिवनी में 59 वर्ष की उम्र में स्वेच्छा से रक्तदान किया,
एक ओर जहाँ युवा रक्त दान से पूर्व सकोच करते है वही 59 वर्ष की उम्र में रक्त देकर आज अजय ढबले ने एक मिसाल मानवता के लिये कायम की है।