Home » देश » रेल टिकटो की कालाबाजारी करने वाला गिरोह पकडाया : 11 गिरफ्तार | IRCTC

रेल टिकटो की कालाबाजारी करने वाला गिरोह पकडाया : 11 गिरफ्तार | IRCTC

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, March 6, 2020 7:46 PM

Google News
Follow Us

सिवनी,छिंदवाडा,मंडला,राजनांदगाव,भंडारा,नंदनवन-नागपुर,उप्पलवाडी-नागपुर में रेल टिकटो की कालाबाजारी करने वाला गिरोह पकडाया : 11 गिरफ्तार | IRCTC

नागपुर : भारतीय रेल सुरक्षा बल द्वारा चलाए गए अभियान के तहत रेल टिकटो कि कालाबाजारी करने वाला रैकेट ध्वस्त किया गया है। साऊथ-ईस्ट रेल प्रबंधन के तहत आने वाले इलाको में चलाई गई इस मुहिम में अब तक 12 मामले दर्ज हुए है। वही 11 दलालो को गिरफ्तार किया गया है। आईआरटीसी के निर्देशपर आरपीएफ ने 3 और 4 मार्च को इस कारवाई को अंजाम दिया।

इस मामले में प्राप्त आधिकारीक जानकारी के अनुसार एएनएमएस और रेड मिर्ची के नाम से आईआरटीसी के समांतर वेब साईट बना कर रेल टिकटो के कालाबाजारी को अंजाम दिया जा रहा था। आईआरटीसी से आधिकारीक तौर पर जुडे एजंट इस पुरे रैकेट में शिमल थे।

इस बारे में सूचना मिलने के बाद आईआरटीसी के निर्देश के अनुसार साऊथ-इस्ट रेल के तहत आने वाले क्षेत्र में साऊथ-इस्ट-मध्य रेल विभाग के सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पाण्ड्ये के मार्गदर्शन में आरपीएफ के अनिल पाटील, एच.आर. यादव, राजीव कुमार, विकास कुमार, एक, दत्ता, सीकेपी टेभुर्नीकर, पीएल जुमडे, उषा बिसेन, मुगीशुद्दीन और एमबी साहू कि टीम ने दो दिनो तक मैराथॉन कारवाई को अंजाम दिया।

इस दौरान देश भर में हुए सर्चिंग आपरेशन में आधिकारीक रेल एजंटो के 80 से अधिक कार्यालयो पर रेड दाली गई। नागपुर संभाग में 12 मामले दर्ज कर 11 दलालो को गिरफ्तार किया गया है। इस कारवाई में दलालो के पास से 1 लाख 50 हजार 364 रुपये मूल्य के 101 ऑनलाईन टिकट बरामद किए गए। मंगलवार 3 मार्च को हुई कारवाई के दौरान 8 मामले दर्ज कर 7 दलालो को गरफ्तार किया गया। वह 4 मार्च को 4 मामले दर्ज कर 4 दलालो कि गिरफ्तारी हुई है। बुधावर को हुई कारवाई में 45 हजार 575 रुपए मूल्य के 41 ऑनलाईन रेल टिकट बरामद हुए।

कुल 11 दलाल गिरफ्तार

इस कारवाई के दौरान आरपीएफ ने मो. मुस्तफा शेख मेहबूब (उप्पलवाडी-नागपुर), गौरव कवतिया (नंदनवन-नागपुर ), चेतन गि-हेपुंजे (भंडारा), नरेशकुमार लघानी, अफाक खान, मनोज अलोने, गणेश सुर्यवंशी, मयूर गजभिये (सभी छिंदवाडा), संजय प्रताप सिंह (सिवनी), अक्षय कुमार (मंडला) आणि किशोर कुमार (राजनांदगाव) इन्हे गिरफ्तार किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment