सिवनी-प्रदेश के युवा व लोकप्रिय लोक स्वायथ व आयुष मंत्री जालम सिंह
पटेल के जन्मदीन के अवसर पर आज 10 मार्च को भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओ ने फिल्टर मैदान के समीप सचालित सी डब्लू एस एन होस्टल में रहने वाले दिव्यांग बालक बालिकाओ के मध्य फल वितरण किया गया ।
इस अवसर पर परसराम सनोडिया,संजु मिश्रा,सुरेश भांगरे,पूर्व पार्षद दीपू मिश्रा,रवि साहू राजा परते,,मुनिया टांक ,शिव सनोडिया,महेश माना ठाकुर,अरविंद बघेल, मनोज मर्दन त्रिवेदी,दीपक ठाकुर,इल्लु मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे