सिवनी । मड़ई से बाईक पर सवार होकर लौट रहे दो युवक तब घायल हो गये जब उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इनमें से एक घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना बण्डोल थाना क्षेत्र में बुधवार 06 नवंबर की शाम लगभग सात बजे घटित हुई।
छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम रणधीर नगर निवासी नीरज (19) पिता सखीराम उईके और उसका साथी अज्जू (18) पिता रंगू उईके बण्डोल के ग्राम जुरतरा में आयोजित मड़ई गये हुए थे। बताया जाता है कि वे जब वहाँ से वापस अपने घर लौट रहे थे तभी ग्राम बांकी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर जबर्दस्त टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना के चलते बाईक सवार नीरज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अज्जू को डायल 100 के प्रधान आरक्षक राम दयाल उईके और पायलेट प्रहलाद बघेल की सहायता से जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।