बड़ा निर्णय! कोरोना से निपटने जिलों के प्रभार दिए मंत्रियों को, सिवनी से रामकिशोर कांवरे

Shubham Rakesh
2 Min Read

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज मंत्रिमंडल सदस्यों बैठक की। इसमें कोरोना (Corona) से निपटने के लिए मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

मध्यप्रदेश के सभी जिलों का कोरोना नियंत्रण प्रभार मंत्रियों को दिया गया है और कोरोना प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। यह कदम कोविड 19 (Covid 19) से निपटने के लिए गया है।

कोरोना प्रभारी मंत्रियों को जिलो में जाकर कोरोना नियंत्रण के लिए काम करने के लिए कहा गया है। ये मंत्री जिलों में कोरोना नियंत्रण संबंधी व्यवस्था, संसाधन, समन्वय, बैठक इत्यादि की जिम्मेदारी  संभालेंगे।

साथ ही जिलों में कोविड केयर सेंटर बनाने की रूपरेखा, ऑक्सीजन, बेड बढ़ाने, दवा आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी इन्हें सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को तत्काल काम में जुटने के लिए कहा।

फिलहाल गोविंद सिंह राजपूत अस्वस्थ हैं और नरोत्तम मिश्रा प्रदेश से बाहर हैं, इसलिए इन्हें जिम्मेदारी बाद दी जाएगी। शेष मंत्रियों को जिले बाँट दिए गए हैं।

मंत्रियों को दिए गए कोरोना नियंत्रण प्रभार, इन्हें मिले ये जिले –

  • गोपाल भार्गव –  सागर, नरसिंहपुर
  • तुलसी सिलावट – इंदौर
  • कुंवर विजय शाह – खंडवा, बुरहानपुर
  • जगदीश देवड़ा – मंदसौर, रतलाम
  • बिसाहूलाल सिंह – अनूपपुर, शहडोल, सीधी
  • यशोधरा राजे सिंधिया – शिवपुरी, दतिया
  • भूपेंद्र सिंह – दमोह
  • मीना सिंह – उमरिया, मंडला, डिंडोरी
  • कमल पटेल – हरदा, बैतूल, होशंगाबाद
  • बृजेंद्र प्रताप सिंह – पन्ना, कटनी, छतरपुर
  • विश्वास सारंग – भोपाल, सीहोर
  • प्रभु राम चौधरी – रायसेन, विदिशा
  • महेंद्र सिंह सिसोदिया – गुना, राजगढ़
  • प्रदुम्न सिंह तोमर – ग्वालियर
  • प्रेम सिंह पटेल – बड़वानी
  • ओमप्रकाश सकलेचा – नीमच
  • उषा ठाकुर – देवास
  • अरविंद सिंह भदोरिया – जबलपुर, छिंदवाड़ा
  • डॉ मोहन यादव – उज्जैन
  • हरदीप सिंह डंग – खरगोन, झाबुआ
  • राजवर्धन सिंह धार – अलीराजपुर
  • भारत सिंह कुशवाह – मुरैना, श्योपुर
  • इंदर सिंह परमार – शाजापुर, आगर मालवा
  • रामखेलावन पटेल – रीवा, सतना, सिंगरौली
  • रामकिशोर कांवरे – बालाघाट, सिवनी
  • बृजेंद्र सिंह यादव – अशोकनगर’
  • सुरेश धाकड़ निवाड़ी – टीकमगढ़
  • ओपीएस भदोरिया – भिंड
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *