क्या आप भी कभी हुए हैं इस शातिर के शिकार, हां तो फौरन पुलिस से करें सपंर्क
सिवनी. बरघाट पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो फोन पर एटीएम बंद होने की बात कह कर खातों से पैसे उड़ा लेता था। एएसपी गोपाल टांडेल ने बताया कि बरघाट के निवासी युगल किशोर बोपचे ने शिकायत की थी कि 7782943728 मोबाइल नंबर एस एक फोन आने पर जब उन्होंने बात की तो सामने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए उनसे बैंक के पिन सहित दूसरी जानकारी मांगी जानकारी देने के बाद उनके खाते से एक लाख 92 हजार रुपए से
अधिक रुपए निकाल लिए गए। बरघाट पुलिस ने इस मामले में शिकायत लेने के बाद विवेचना की तो पता चला कि उनके खाते के रुपए तीन खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। तफ्तीश के बाद खाता धारक कंचन उपाध्याय निवासी तारापुर झारखंड को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में और भी दूसरे लोंगो को ठगे जाने की जानकारी मिल सकेगी। एसपी तरुण नायक ने लोगों से अपील की है कि वे फोन पर बैंक के खाता, एटीएम, पिन, ओटीपी, पैन कार्ड नंबर आदि जानकारी किसी भी सूरत में न दें। बैंक कभी भी फोन पर जानकारी नहीं लेता। उन्होंने एटीएम आदि में भी सावधानी बरतने की नसीहत दी है।