सिवनी (मध्यप्रदेश)। जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को पांढरवानी के जंगल में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विभागीय टीम ने नाले किनारे दबिश देकर 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2080 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।
कलेक्टर के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
यह कार्रवाई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के सख्त निर्देशों और जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में की गई। विभाग का कहना है कि अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज
अवैध शराब बरामदगी के बाद विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
टीम ने निभाई अहम भूमिका
कार्रवाई के दौरान वृत शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल के साथ आरक्षक श्री संतराम मरावी एवं विशाल राव चौबितकर भी मौजूद रहे। पूरी टीम ने जंगल में दबिश देकर अवैध शराब निर्माण को रोकने में सफलता पाई।
अवैध शराब पर प्रशासन की पैनी नजर
जिले में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ ही सामाजिक अपराधों को भी बढ़ावा देती है। इसी वजह से जिले में इस तरह की गतिविधियों को जड़ से खत्म करने की ठोस कार्रवाई की जा रही है।